पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सेनीटाइज, किये कोर्ट चालान, वसूला जुर्माना

0
205

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : जिले में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर लगातार ऑपरेशन सेनीटाइज अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त क्रम में आज रामनगर क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद के दिशा निर्देशन व सीओ रामनगर सुमित पाण्डे, तहसीलदार मनीषा मारकाना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही हेतु क्षेत्र को कुल 2 सेक्टरों में बांटकर कुल 5 टीमो का गठन किया गया। जिसमे पुलिस, आईआरबी एवं सीएपीएफ बल के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

अलग-अलग टीमों द्वारा रेलवे पड़ाव, ऊंटपड़ाव, खताड़ी, गूलरघट्टी, पूछ़ड़ी, फौजी कालोनी, कार्बेट कलोनी, तेलीपुरा आदि स्थानों में व्यापक चैकिंग की गई, जिसमें –

-300 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
– 50 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्रवाई, करने के साथ-साथ 12 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान कुल 1,20,000 रुपये तथा
– 38 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर 10250/- रुपये का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त सत्यापन के दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 5 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें 4 वाहनों को सीज किया गया।

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किरायेदारों एवं मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं एवं बिजली/पानी आदि उपयोग में नियमों का पालन करें, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here