तमंचा दिखाकर सोशल मीडिया पर जमा रहे थे धाक, पुलिस ने भेजा जेल

0
884

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने तमंचा दिखाकर सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने की कोशिश करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली की 02 युवकों द्वारा अवैध तमंचे के साथ फोटो / विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एसआई अनीस अहमद, हे. कां. हेमन्त सिंह, विजेन्द्र सिंह ने मनीष बसनाल उर्फ मंजीत पुत्र संजय बसनाल निवासी टेढ़ा रोड, जल संस्थान के पास, रामनगर एवं सौरभ सुयाल उर्फ गोलू पुत्र नंदकिशोर सुयाल निवासी होली चौक, इंदिरा नगर कॉलोनी, रामनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो दोनो ने तमंचे के साथ फोटो को अपना बताते हुए बताया कि हम लोग शहर में अपनी धाक जमाने के लिए इस तरह के फोटो सोशल मीडिया में डाल रहे थे।

अभियुक्त मनीष बसनाल की निशानदेही पर उसके घर के पास शिव मंदिर से करीब 150 मीटर दक्षिण की तरफ कोसी नदी के किनारे बने पत्थर की पिचिंग के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया तथा अभियुक्त सौरभ सुयाल की निशानदेही पर छप्पर वाली मस्जिद के पास, बड़े कब्रिस्तान के गेट के पास के पत्थरों के ढेर से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।

दोनो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।