अश्लील इशारे कर बिगाड़ रही थीं शहर का माहौल, पुलिस ने की कार्यवाही

0
1083

हरिद्वार (महानाद) : अश्लील इशारे कर शहर का माहौल बिगाड़ रही 5 महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही कर हिरासत में ले लिया।

आपको बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ महिलाओं द्वारा राहगीरों को अश्लील इशारे करने व पैसों की लेनदेन को लेकर यात्रियों व ऑटो रिक्शा चालकों के साथ लड़ने झगड़ने की सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर 5 संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

लोगों का कहना है कि सालों से रात को बाजार बंद होते ही ये इलाका रेड लाइट एरिया बन जाता है। ये रोज का काम है। रात होते ही हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन रोड पर बाजार लगता है, जिसमें कुछ लड़के भी किन्नर के भेष में श्रद्धालुओं से लूटपाट करते हैं। यह इलाका यात्रियों और महिलाओं के लिए रात्रि में असुरक्षित हो गया था। हरिद्वार पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है। ऐसा रोज होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here