बड़ी कार्रवाई : काशीपुर पुलिस ने किया 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?

0
1352
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डंपर की चपेट में आकर हुई महिला की मौत के बाद शव को सड़क पर रखकर जा लगाने के मामले में पुलिस ने 18 नामजद लोगों के अतिरिक्त 100-150 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि यूपी के ग्राम बुढ़ानपुर-अलीगंज, जिला मुरादाबाद निवासी गीता (45 वर्ष) अपने बेटे विकास के साथ बाइक से यहां कुंडेश्वरी निवासी बेटी के पास मरीज को देखने आ रहे थी। इस बीच पैगा चौकी के पास गीता के पति नरेश खड़े थे। इस पर तीनों सड़क किनारे खड़े हो बात करने लगे। इसी बीच पहले एक बाइक ने उन्हें टक्कर मारी। उसके बाद काशीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गीता की मौत हो गई।
गीता की मौत के बाद दुर्घटना के आरोपी अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तमाम लोगों ने अलीगंज रोड पर पैगा पुलिस चौकी के निकट मृतका का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। करीब दो घंटे लगाये गये जाम से सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गईं। घटनाक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराते हुए पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों को हटाया।
आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि जाम लगाकर यातायात बाधित करने के आरोप में मृतका के परिजनों दिनेश कुमार पुत्र तोताराम, महेश पुत्र मुखराम, प्रमोद पुत्र किशन लाल, लाखन सिंह पुत्र सुखन सिंह, जबर सिंह पुत्र गंगाराम, केसर सिंह पुत्र बाबूराम, लाखन पुत्र नेतराम, फूल सिंह पुत्र बाबू, पप्पू पुत्र बाबूराम, राजेन्द्र पुत्र रामचरन, भूरा पुत्र बाबू, चंचल पुत्र भूरा, राकेश पुत्र बाबू, अंकित पुत्र कैलाश निवासीगण ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद तथा संकेत पुत्र राकेश, गोविन्द पुत्र मेघनाथ सिंह, पूरन सिंह पुत्र मेघनाथ सिंह और अंकित पुत्र नामालूम निवासीगण ग्राम पैगा समेत 100-150 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147-341 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।