हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में जिस्मफरोशी के शौकीनों की बारात निकाल दी। पुलिस ने हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 युवतियों व 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। जिस्मफरोशी के शौकीनों को चेतावनी देते हुए एसएसपी डोबाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों सहित हरिद्वार जिले की गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है, गलत को बख्शा नही जाएगा।
आपको बता दें कि एसएसपी डोबाल के निर्देश पर ईद के त्यौहार के दौरान थाना कलियर पुलिस एवं एएचटीयू की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे सैक्स रैकेट के कारोबार पर करारी चोट मारी।
नई बस्ती, पिरान कलियर स्थित बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब पर छापा मारने पहुंची संयुक्त पुलिस टीम ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ 4 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना कलियर में अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। फरार चल रहे बॉबी और अय्यूब की तलाश की जा रही है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गिरोह के सदस्य बाहर से गरीब महिलाओं/ लड़कियों से पैसा कमाने के नाम पर अपने हेल्थ क्लब लेकर आते थे और ग्राहक खोज जिस्मफरोशी का धंधा करवाकर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब कर रहे थे।
पकड़े गए युवक-
1. सुहैल (22 वर्ष) पुत्र मुस्तकीम निवासी बन्दरजुड़, बुग्गावाला, हरिद्वार।
2. मोनू उर्फ मकर सिंह (25 वर्ष) पुत्र बीरबल निवासी मानकपुर, झबरेड़ा, हरिद्वार।
3. जुल्फकार (22 वर्ष) पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड़, बुग्गावाला, हरिद्वार।
4. साहिल (20 वर्ष) पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती, झबरेड़ा, हरिद्वार।
5. शालीम (19 वर्ष) पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती, झबरेड़ा, हरिद्वार।पुलिस ने निकाली जिस्मफरोशी के शौकीनों की बारात
