प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, पुलिस ने भेजा जेल

0
751

रुद्रपुर (महानाद): पुलिस ने प्रेमी जोड़ो का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करी जेल भेज कदया।

बता दें कि 29 नवंबर 2022 को वार्ड नं. 19, आवास विकास, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर निवासी सुशान्त पुत्र तपन कुमार ने ट्राजिट कैम्प थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 नवंबर 2022 को शाम के 7.30-8 बजे जगतपुरा से अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर विवेकानन्द स्कूल, आवास विकास होते हुये अपने घर आवास विकास जा रहा था कि अचानक से दो अनजान युवकोे ने विवेकानन्द स्कूल, आवास विकास के पास उसकी मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगा दी। उसी समय उनके जानने वाले 2 व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आये और उसे मां-बहन की गालियां देते हुये बोले कि तुमने अपनी मोटरसाईकिल की किश्तें जमा नहीं की है और उसकी मोटरसाईकिल की चाबी निकालने की कोशिश की तथा मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो दिखाया और बोले कि इसी तरह तुझे भी जान से मार देंगे। तुझे मारने के लिए हमें 30,000/- रुपये मिले है। यदि तुझे अपनी जान बचानी है तो हमे 50,000/- रुपये दे दे, नहीं तो हम तुझे जान से मार देंगे।

सुशांत ने उनसे कहा कि मेरे पास रुपये नहीं है जिस पर उन्होंने जबरन उसका पर्स निकाल लिया और उसमें से एटीएम ले लिया। फिर जबरन उसे अपनी गाड़ी पर बैठाकर रिंग रोड, आवास विकास के एसबीआई के एटीएम पर ले गये और उसके द्वारा उसके खाते से 20,000 रुपये एटीएम से निकलवा लिये और उसे धमकी दी कि 02.12.2022 तक 30,000 रुपये नहीं दिये तो तुझे जान से मार देंगे। उक्त मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 461/2022 धारा 392 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चौकी प्रभारी आवास विकास नीमा बोहरा को सौंपी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी तथा एसपी सिटी के निर्देशन में तथा एएसपी/सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त अभियोग के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 05/12/2022 को मुखबिर की सूचना पर 1- अंकित यादव पुत्र व्यास यादव (22 वर्ष) निवासी गौरी कला, पोस्ट गोकुल नगर, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर तथा 2- रिम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह (24 वर्ष) निवासी बिंदुखेड़ा, थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। अंकित यादव तलाशी लेने पर उसकी जींस के दाहिनी जेब से 3500 रुपये व वादी सुशांत का एटीएम कार्ड बरामद हुआ।

दोनों व्यक्तियों से सख्त पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने व उनके अन्य दो साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर, नारायणपुर, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर और खजान सिंह निवासी बागवाला, थाना रुद्रपुर ने दिनांक 28/11/2022 को शाम के 7-7ः30 बजे के आसपास गंगापुर रोड से एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ किच्छा की ओर से मोटरसाइकिल से ट्रांजिट कैंप की तरफ जाते हुए देखा और उनका पीछा किया और उनकी वीडियो बना ली। जब वह व्यक्ति महिला को ट्रांजिट कैंप छोड़कर जगतपुरा पहुंचा तो हम चारों ने जगतपुरा में स्वयं को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर उसे रोक लिया। उसने अपना नाम सुशांता बताया। हमने उसे सड़क किनारे ले जाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे 50,000 रुपये देने को कहा और जबरन सुशान्त को गाड़ी में बैठाकर रिंग रोड, आवास विकास स्थित एटीएम से 20,000 रुपये निकलवा कर व उसका पर्स जिसमें कुछ रुपए व उसका एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था छीन कर ले गये और पैसे आपस में बराबर 5000- 5000 रुपये बांट लिए। हमने सुशान्त से 30,000 रुपए 2 तारीख को देने हेतु धमकाया था।

उन्होंने बताया कि सुखविंदर उर्फ सुखी हमारे गैंग का मुखिया है। हमने ऐसे कई लोगों का पीछा कर उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे लूटे हैं। हमारे मुखिया सुखविंदर ने सुशान्त को फोन किया था कि वह 30,000 रुपये तैयार रख ले। सुखविंदर ने आज हमको यहां पैसे लेने के लिए भेजा था और बोला था कि सुशांत रात 08.00 बजे वहां पर पैसे देने आएगा। जिस कारण हम दोनों यहां पर आए थे और सुशांत का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 5,000 के ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप निरीक्षक सुंदरम शर्मा, एसआई नीमा बोहरा, कां. पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल तथा दिनेश चंद शामिल थे।