ड्यूटी करने के बजाय मोबाइल में मस्त था पुलिसकर्मी, एसएसपी ने किया सस्पेंड

0
825
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा

नैनीताल (महानाद) : अचानक यातायात व्यवस्था चैकिंग पर निकले एसएसपी नैनीताल ने ड्यूटी करने के बजाय मोबाइल में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा कल नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था के दौरे पर निकले थे। तल्लीताल डांट पर ट्रैफिक जाम की स्थिति एवं ड्यूटी पर तैनात चीता मोबाइल में तैनात कांस्टेबल अनूप सिंह यातायात व्यवस्था सम्भालने के बजाय मोटरसाइकिल में बैठकर मोबाइल में बात करने में मस्त था। यह देख एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर उक्त कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

एसएसपी ने तल्लीताल थाना प्रभारी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने देने हेतु कड़े निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here