झांसी (महानाद) : नवाबाद थाने की इलाईट पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए लाए गये एक युवक ने अपनी शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। फांसी पर लटका देख पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। युवक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और नीचे उतार कर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने दिए जाँच के आदेश दे दिये हैं।
दरअसल, नवाबाद के मेडिकल कॉलेज से तीन दिन पहले एक ट्रांसपोर्टर अरविंद कुमार गुप्ता अचानक गायब हो गया था। परिजनों की शिकायत करने पर पुलिस लापता चल रहे ट्रांसपोर्टर की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने शनिवार की शाम को कटरा मौहल्ला, बरुआसागर निवासी अजय सोनी उर्फ सेठ सोनी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान उसने बाथरूम में जाकर अपनी शर्ट की मदद से आत्महत्या करने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ करने के बाद रात्रि में उसे इलाइट चौकी में रखा गया था। रात्रि में एक से डेढ़ बजे के बीच वह शौचालय में गया और वहां उसने रोशनदान के पाइप में शर्ट बांध कर फांसी लगा ली। जब कुछ देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो उसकी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आशंका हुई। उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोला तो अजय सोनी फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत उतारकर इलाज के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां डॉक्टरों ने अजय सोनी की गंभीर हालत देखते हुए वेंटीलेटर पर रखा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्टर अरविंद कुमार गुप्ता के गायब होने के मामले में पूछताछ चल रही है। इसके लिए चार-पांच युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रात्रि में देर होने की वजह से अजय सोनी चौकी में रुक गया था। देर रात में उसने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। जानकारी होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।