रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा पॉक्सो एक्ट का आरोपी 10 हजार का ईनामी

0
258

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने 10 हजार के ईनामी बअपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के आदेश के क्रम में थाना स्थानीय पर ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी रामनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया है।

उक्त टीम द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। इसी क्रम में उक्त टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर सं. 638/21 धारा 363/366/376(2) (ढ) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे हैं तथा थाना स्थानीय के 10,000 रुपये के ईनामी अपराधी तरुण तिवारी पुत्र गोपाल दत्त निवासी लखनपुर, रामनगर, जिला नैनीताल के मुरादाबाद क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुयी।

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 20.12.2022 को अभियुक्त तरुण तिवारी उपरोक्त की मुरादाबाद क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की गयी तथा ईनामी अपराधी तरुण तिवारी उपरोक्त को रेलवे स्टेशन, मुरादाबाद से, जब वह कहीं भागने की फिराक में था, गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त तरुण तिवारी कोतवाली रामनगर में ही पंजीकृत 02 अन्य अभियोगों में भी वांछित था जिसमें उसके विरुद्ध न्यायालय रामनगर तथा पॉक्सो न्यायालय, हल्द्वानी द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये थे।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई कश्मीर सिंह, अनीस अहमद, हे.कां. राजाराम सिंह, हेमन्त सिंह, कां. विजेन्द्र सिंह शामिल थे।