ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियां शुरू, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश…

0
214

Uttarakhand News: देहरादून में शासन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि इस समिट का शुभारंभ पीएम मोदी कर सकते है। इसी के सबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक की है। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को को समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है कि नवम्बर/दिसम्बर 2023 में प्रस्तावित इस समिट के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने का यह हमारे पास अच्छा अवसर है।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए अच्छे वातावरण के साथ ही बेहतर मानव संसाधन भी है। राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आयें, इसके लिए मजबूत नई औद्योगिक नीति बनाई गई है। राज्य में हवाई, रेल एवं सड़क कनेक्टिविटी का विस्तार औद्योगिक जगत के लोगों को आकर्षित कर रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, सचिव  आर. मीनाक्षी सुंदरम,  विनय शंकर पाण्डे, एमडी सिडकुल रोहित मीणा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here