इस भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी, डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यार्थि देंगे परीक्षा…

0
361

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की पटवारी / लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा-2022 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। भर्ती परीक्षा को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर ली है। कुल 563 रिक्तियों की इस भर्ती परीक्षा में 158000 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 498 परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी को 11:00 से 1:00 के बीच में किया जाना है आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अब इस भर्ती परीक्षा को 13 जनपदों में 498 परीक्षा केंद्रों पर कराया जाएगा। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों से अपील की गई है कि वह लिखित परीक्षा में समय से अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।