टैक्सी में चल रहे प्राइवेट वाहनों पर पाबंदी लगाने को टैक्सी यूनियन ने दिया पुलिस को ज्ञापन

0
711

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : सल्ट टैक्सी यूनियन समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में बीते मंगलवार को टैक्सी में चल रहे प्राइवेट वाहनों पर पाबंदी लगाने हेतु थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर सल्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि प्राईवेट वाहनों द्वारा लगातार सवााियों को लाया ले जाया जा रहा है। जबकि टैक्सी यूनियन सरकार के सभी टैक्स का समय पर भुगतान करती है। प्राईवेट गाड़ियों द्वारा सवारी और बुकिंग ले जाने पर टैक्सी चालकों की टैक्सी संचालित नहीं हो पा रही है और टैक्सी संचालकों के आगे आर्थिक संकट आ गया है। जिसकी वजह से कई टैक्सी संचालक जिन्होंने बैंक से ऋण लिया है वो समय पर अपनी गाड़ियों की किश्तों को भी भरने में भी असमर्थ हैं। उन्होंने प्राईवेट वाहनों को इस तरह सवारी ले जाने पर रोक लगाने की मांग की। टैक्सी यूनियन की मांग पर 10 दिन के अर्न्तगत प्राईवेट वाहनों पर कोई कारवाई न होने पर टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी।

वही, थानाध्यक्ष सल्ट गोविन्द सिंह मेहता का कहना है कि टैक्सी यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया है। चेकिंग के दौरान प्राईवेट वाहनों में इस तरह की कोई भी बात सामने आएगी तो उस गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञापन देने वालों में टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नारायण सिंह रावत, मोहन चन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश मनराल, संजय सिंह, मुकेश खैरिया त्रिलोचन, सन्तोष रावत, अनिल सिंह, कृष्णा नन्द शर्मा, भूप सिंह, गोविन्द सिंह, किशोर रिखाड़ी, मनवर सिंह, महेन्द्र चन्द्र सिंह, उत्तम सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here