विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी में 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस पर कम्पोस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कम्पोस्ट बनाने हेतु एक गड्ढा खोदकर सूखी पत्तियां, टहनियां आदि को गड्ढे में डालकर खाद बनाने की प्रक्रिया की गई। इस अवसर पर कैम्पस को प्लास्टिक रहित बनाने के लिए फैकल्टी एवं स्टाफ मेम्बर्स द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
निदेशक डॉ. केवल कुमार ने छात्रों को बताया कि अगर हमने पर्यावरण को सुरक्षित नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी को इसके भयंकर दुष्परिणाम झेलने होंगे। छात्रों एवं फैकल्टी मेम्बर्स ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर निदेशक (प्रशासन, पीजी एवं लॉ) पीके बक्शी, प्रिंसिपल (यूजी) डॉ॰ निमिषा अग्रवाल, डीन एकेडमिक मनीष अग्रवाल, डॉ. अंजलि अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल षर्मा, कुलदीप शर्मा, आशुतोष कुमार, अंकुश शर्मा, माधो सिंह आदि उपस्थित रहे।