प्रोपर्टी डीलर ने बयाना लेकर भी दूसरे को बेच दिया घर, पैसे मांगे तो कर दी पति-पत्नी की पिटाई

0
340

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र के सत्यधाम कॉलोनी, जसपुर खुर्द में एक डीलर ने घर दिखाकर बयाना लेने के बाद घर दूसरे को बेच दिया। बयाना वापस मांगने पर पति-पत्नी के साथ मारपीट भी की गई।
सत्य धाम कॉलोनी निवासी माया कुमारी पत्नी अनिल कुमार निषाद ने आइटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि कालोनी के ही सोनू अग्रवाल से एक घर खरीदने की बात हुई थी। इसके बाद सोनू ने महिला को एक घर दिखाया। घर की डील करीब आठ लाख रुपये में पक्की हुई थी। उसी दौरान महिला ने सोनू को 1.20 लाख रुपये बयाना दे दिया। महिला का आरोप है सोनू अग्रवाल ने बयाना लेने के बाद घर किसी दूसरे को बेच दिया। इसके बाद महिला ने 8 जनवरी को जब बयाने में दी रकम वापस मांगी तो सोनू ने अपने साथियों अमित पुत्र रवि कान्त निषाद, प्रिया गुप्ता पत्नी अमित कुमार, संगीता अग्रवाल पत्नी सोनू अग्रवाल के साथ मिलकर उसके और उसके पति अनिल कुमार के साथ मारपीट की।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here