होटलों में चल रहा था देह व्यापार का घंधा, पुलिस ने किया दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार

0
881

हरिद्वार (महानाद): हरिद्वार पुलिस ने दो होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो होटल मैनेजरों को गिरफ्तार कर दिल्ली और पंजाब की दो युवतियों को आजाद करवाने में कामयाबी हासिलकी है।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि विगत कई दिनों से होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी। जिस पर मानव तस्करी निरोधक दस्ते और सीआईयू को उक्त सैक्स रैकेट के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर व्हाट्सअप के माध्यम से एक महिला दलाल से संपर्क साधा, जिसके बाद उकत महिला दलाल ने ग्राहक बने पुलिसकर्मियों को महिलाओं के फोटो दिखाये। जिसके बाद चार पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दूधाधारी चौक से चंद कदम की दूरी पर स्थित होटल हिल व्यू पहुंचे और छापामार कार्रवाई करते हुए दिल्ली व पंजाब की दो युवतियों को वहां से मुक्त करवाया।

युवतियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे यहां काम की तलाश में आई थीं जहां उनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की एक महिला से हुई, जिसने उनकी मुलाकात होटल हिल व्यू के मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान तथा उसके साथी सोनू एवं होटल रैमसन के मैनेजर मुकेश शर्मा से करवाई, जिन्होंने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया। सपना राजपूत और सोनू उनके लिए ग्राहक लेकर आते थे।

जिसके बाद पुलिस ने होटल व्यू के मैनेजर अब्दुल्ला उर्फ रिहान निवासी ग्राम रसूलपुर दभेड़ी, थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरननगर तथा होटल रैमसन के मैनजर मुकेश शर्मा निवासी जींद, थाना सदर, जिला जींद, हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तथा फरार आरोपी सोनू और सपना राजपूत की तलाश की जा रही है।

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि ये होटल मैनेजर और सपना व सोनू ग्राहकों से मिलने वाली रकम का 25 प्रतिजशत युवतियों को देते थे तथा बाकी का 75 प्रतिशत आपस में बांट लेते थे।

इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह तथा एसपी क्राइम रेखा यादव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here