पूर्व ब्लाॅक प्रमुख का हत्यारोपी कुख्यात शूटर एनकाउंटर में ढेर

0
471

लखनऊ (महानाद) : पूर्व ब्लाॅक प्रमुख अजीत सिंह का हत्यारोपी तथा कुख्यात शूटर गिरधारी को पुलिस ने लखनऊ के पाॅश विभूतिखंड इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस गिरधारी को गिरफ्तार करने के बाद राजधानी के खरगापुर इलाके में हत्या में प्रयुक्त असलहे की तलाश के लिए लेकर पहुंची थी। इसी दौरान गिरधारी ने पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया और फिर मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस के बयान के मुताबिक, गिरधारी को पूर्व में दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उततर प्रदेश लाया गया था। गिरधारी को आउटर नाॅर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने रोहिणी इलाके से पकड़ा था। इसके बाद गिरधारी को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद दिल्ली से लखनऊ लाया गया था। रविवार रात पुलिस की टीम हत्याकांड में उपयोग किए गए असलहे की बरामदगी के लिए गिरधारी को पुलिस की गाड़ी द्वारा सहारा अस्पताल के पास स्थित खरगापुर इलाके में लेकर आई थी।

पुलिस ने बताया कि उस वक्त जब पुलिस के जवान गिरधारी को गाड़ी से उतार रहे थे, उस वक्त उसने वहां मौजूद एसआई अख्तर उस्मानी पर हमला किया और फिर उनकी पिस्टल लेकर भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस टीम के साथ मौजूद एसआई अनिल सिंह ने उसका पीछा किया, जिसके बाद गिरधारी यहां की झाड़ियों के रास्ते भागने की कोशिश करने लगा। घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद लखनऊ के एसीपी ईस्ट सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा सख्त घेराबंदी कर गिरधारी को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई।

पुलिस की सख्त घेराबंदी के बीच गिरधारी लूटी हुई पिस्टल से लगातार फायरिंग करता रहा, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने भी कई राउंड गोलियां चलाई। कार्रवाई में गिरधारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गिरधारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने तत्काल उसे पास में मौजद राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि गिरधारी ने सितम्बर 2019 में वाराणसी के तहसील सदर में माफिया मुन्ना बजरंगी के करीबी नितेश सिंह बबलू की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की थी। उसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार गिरधारी उर्फ डाॅक्टर की गिरफ्तारी के लिए बिहार तक छापेमारी की थी लेकिन गिरधारी बच निकलनक में कामयाब रहा था।

बीते दिनों लखनऊ के विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के पाॅश इलाके कठौता चौराहे पर मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया था कि गैंगवार के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल अजीत सिंह और उसके साथी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया था। अजीत सिंह की हत्या में गिरधारी प्रमुख आरोपी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here