बारिश का कहर : रामनगर-रानीखेत रोड पर टूटा पुल, यातायात बाधित, देखें वीडियो

0
1164

रामनगर (महानाद) : भतरौजखान क्षेत्र में मोहान के पास भारी बारिश के कारण एक पुल टूट गया। जिसके कारण रामनगर-रानीखेत रोड पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रूट को डाइवर्ट कर वाया भौनखाल, चिमटाखाल, मोहान को यातायात चालू करवाया।

आपको बता दें कि पहाड़ो पर हो रही बारिश के कारण रामनगर-भतरौंजखान रोड पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल आज अचानक टूट गया। दरअसल, सालों पुराना यह पुल काफी जर्जर हो गया था। बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण गधेरा अचानक उफान पर आ गया। जिससे पुल का निचला हिस्सा टूट गया और पुल धंस गया। पुल टूटने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि उक्त मार्ग कुमाऊं के कई क्षेत्रों को आपस में जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग सहित अनेक स्थानों के लिए इस पुल से होकर काफी संख्या में वाहन गुजरते थे। लेकिन पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here