जसपुर : राज्य मंत्री मुकेश कुमार ने गरीब परिवारों को बांटी राशन किट

0
217

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोविड 19 संक्रमण के दौरान लगे कोविड कर्फ्यू से नगर व क्षेत्र के कई गरीब परिवारों के सामने भोजन की दिक्कत आ गई। इस समस्या को देखते हुए अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) मुकेश कुमार के आग्रह पर हंस फाउंडेशन द्वारा जसपुर में राशन किट भेजी गई। राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने युवा मोर्चा के कार्यकताओ के साथ मिलकर नगर व क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी।

उन्होंने ग्राम ध्यान नगर, सूरजपुर, श्यामनगर, सन्यासियोंवाला, गढ़ी हुसैन, पतरामपुर, राजपुर, देवीपुरा, बहादरपुर व नगर के मौहल्ला दिल्ला सिंह, गांगूवाला, गांधी पार्क, भूप सिंह आदि स्थानों के गरीब परिवारांे को राशन किट वितरित की। वहीं मुकेश कुमार ने उनके आग्रह पर राशन किट उपलब्ध कराये जाने पर हर्ष फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर दीपक अरोरा, दीपक गिरी गोस्वामी, अमित गोल्डी, देवेन्द्र, हैरी, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here