मुरादाबाद : गन्ने के खेत में मिला राकेश का शव

0
384

मुरादाबाद (महानाद) : बृहस्पतिवार की देर शाम एक युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बलभद्र में रहने वाला राकेश उर्फ हरपाल सिंह (35वर्ष) पुत्र रामचंद्र मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बृहस्पतिवार की सुबह वह घूमने के लिए खेत की ओर गया था। शाम को लगभग 6 बजे उसका शव गांव से 500 मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। जिस पर परिजनों ने मामले की सूचना भगतपुर थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सीओ ठाकुरद्वारा सागर जैन फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहा फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किये। इसके बाद पुलिस ने राकेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया। मृतक राकेश के दो लड़के व दो लड़कियां हैं।

मामले में जानकारी देते हुए सीओ सागर जैन ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।