सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम चोरपानी स्थित एक मकान में युवक का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें कि ग्राम चोरपानी में आसपास के लोगों ने दीपक आर्य (35 वर्ष) नाम के एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा देखा। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे एसआई आसफि खान ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनपुर का रहने वाला दीपक आर्य यहां चोरपानी में एक कमरे के मकान में रहता था और अकेले रहकर आसपास के बाग-बगीचों में मेहनत मजदूरी का कार्य करता था। पृथम दृष्टया लग रहा है कि दीपक ने बाग-बगीचों में इस्तेमाल होने वाली जहरीली कीटनाशक खाकर आत्महत्या की है। उसके शव के पास से बगीचों में लगने वाली दवाई बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का असल कारण पोस्टमाटम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।