रामनगर : धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, खेत में मिला शव, हत्यारा गिरफ्तार

0
328

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव खेत में फेंद दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महज 12 घंटे के अन्दर कातिल को पकड़कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

बता दें कि कल दिनांक 03.11.2021 को चौकी प्रभारी मालधन एसआई जगवीर सिंह को सूचना मिली कि शिव कालोनी, आनन्दनगर, मालधन नं.-7, रामनगर में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है । सूचना मिलते ही चौकी मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिव कालोनी, आनन्दनगर नं.-7 में अमर सिंह पुत्र सुमेर सिंह की झोंपड़ी के पीछे खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा था, जिसके गले व सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। मृतक की पहचान वीर सिंह (50 वर्ष) पुत्र चेतराम निवासी शिव कालोनी आनन्दनगर नं.-7, मालधन चौड़, रामनगर के रूप में हुई।

घटना के सम्बन्ध में कुंवरपाल सिंह पुत्र घासीराम निवासी ढकिया नं. 1, कुण्डेश्वरी, थाना काशीपुर (उधम सिंह नगर ) की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या- 612/21 धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत किया गया।

रामनगर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी। विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर घटना में अभियुक्त अमर सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी शिव कालोनी, आनन्दनगर मालधन नं.-7, रामनगर की संलिप्तता पायी गयी।

सीओ रामनगर बीएस भाकुनी के निर्देशन तथा कोतवाल रामनगर आशुतोष सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त अमर सिंह की तलाश प्रारम्भ की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 03-11-2021 की रात्रि में अमर सिंह को हेमपुर डिपो के पास से गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here