सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : खनन माफिया ने चेकिंग के दौरान वन विकास निगम के सहायक अधिकारी पर हमला कर दिया। अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि रामनगर क्षेत्र में कोसी नदी में अवैध खनन चरम पर है तथा अवैध खनन के चलते लाखों रुपए का राजस्व को नुकसान हो रहा है। इसी के मद्देनजर अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से वन निगम के सहायक अधिकारी हीरा सिंह चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान माफिया द्वारा इनके साथ मारपीट, धक्का-मुक्की व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
सहायक लाॅगिंग अधिकारी उत्तराखण्ड वन विकास निगम रामनगर हरा सिंह ने कोतवाली रामनगर को तहरीर देकर बताया कि वे अपने साथियों के साथ कालूसिद्ध क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्हें डंपर वाहन संख्या यूके19 सीए-0419 गौरी चैकी के पास आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर रॉयल्टी चैक करने पर वाहन स्वामी जो खुद की मोटर साइकिल से वाहन के पास आने पर बावर्दी अधिकारी/कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की अभद्रता करने लगा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 186/353/504 के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त खनन माफिया मैराज अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार निकासी गेट पर निरीक्षण कर रहे निगम के सहायक अधिकारी हीरा सिंह ने जब डंपर को रोकने का प्रयास किया तो डंपर को उसके चालक द्वारा उनके सरकारी वाहन पर चढ़ाने का प्रयास किया गया, परंतु सरकारी वाहन के चालक की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया, वरना कोई बड़ी घटना कर सकती थी।