बिग ब्रेकिंग : पुलिया टूटने के कारण रामनगर-हल्द्वानी मार्ग है बंद, पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

1
899
हल्द्वानी (महानाद) : आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी-रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया है। कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।
रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रुद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
       काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रुद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।
हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
      हल्दानी से बाया रुद्रपुर, गदरपुर, दोराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।
दिल्ली/नोएडा गाजियाबाद, अफजलगढ़, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
    बाया काशीपुर, दोराहा, गदरपुर, रुद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे
हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन
      वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भाखड़ा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेंगे।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here