रामनगर : हाउसिंग सोसायटी के मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए फ्लैट धारकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कल बैठेंगे धरने पर

0
484

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आस्थान हैबिटेट हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट धारकों ने मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल को दिये ज्ञापन में फ्लैट धारकों ने बताया कि आस्थान हैबिटेट हाउसिंग सोसायटी के मालिक द्वारा तेलीपुरा रोड स्थित लोगों को फ्लैट बेचे गए थे। फ्लैट बेचने से पहले उन्हें सभी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन आज भी उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कई बार अपनी समस्याओं को सोसायटी मालिक के सामने रखा लेकिन आज तक हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

फ्लैट धारकों का कहना है कि आस्थान हैबिटेट हाउसिंग सोसायटी के मालिक द्वारा हमें झूठे वादे एवं गुमराह कर मूलभूत सुविधा देने का वादा किया था। हमसे मोटी-मोटी रकम वसूल कर फ्लैट में लिफ्ट लगवाने, जनरेटर, बिजली, पानी, मरम्मत आदि जैसी मूल सुविधाएं देने बात कहीं गई थी परंतु हम तमाम परेशानियों से गुजर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से सोसायटी मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट राजेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार, अमित चौधरी, नितिन अरोड़ा, रवि चौहान आदि मौजूद थे।

वहीं, फ्लैट धारक राजेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि आस्थान हाउसिंग सोसायटी के डायरेक्टरों द्वारा मोटी रकम लेने के उपरांत मूलभूत सुविधाएं ना देने के विरोध में कल आस्थान हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट धारक विरोध स्वरूप हाउसिंग सोसायटी के रानीखेत रोड स्थित कार्यालय में दोपहर को धरना देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here