रामनगर : कालू सिद्ध नई बस्ती की झोपड़ियों में लगी आग

0
956

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज कालू सिद्ध नई बस्ती की एक झोपड़ी में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिसस बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई।

बता दें कि आज अपरान्ह फायर स्टेशन, रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्रांतर्गत कालू सिद्ध नई बस्ती की एक झोपड़ी में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से तत्काल एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा मौके पर जाकर देखा तो आग नई बस्ती स्थित झोपड़ियों तथा पास में रखे पुराल के ढेर में लगी थी जो तेजी से विकराल रूप धारण कर चुकी थी तथा जिससे आसपास के घरों में आग लगने की संभावना थी।

रामनगर की फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 2 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाकर भीषण अग्निकांड को होने से रोका गया। फायर सर्विस की तत्परता एवं सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई।

फायर सर्विस यूनिट में एलएफएम मदन सिंह, चालक सुरेंद्र कुमार, एफएम शंभूगिरी, रविंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, हरकेश सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here