सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विधायक दीवान सिह बिष्ट ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र की लंबित पड़ी विकास योजनाओं व वर्तमान में कार्यरत शिक्षा मित्रों व डीएलएड प्रशिक्षित युवाओं को अनुभव के आधार पर स्थाई करने का आग्रह किया।
रामनगर विधायक बिष्ट ने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्बेट पार्क में बन्द पड़ी केंटिनों व नेचर शॉप के पारदर्शी टेंडर जारी कर रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये रोजगार के अवसर खोलने से रोजगार तो प्राप्त होगा ही इसके साथ राज्य सरकार को एक करोड़ से अधिक का राजस्व भी प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को निर्देश जारी किये और कहा कि कोविड के कारण स्थानीय रोजगार प्रभावित हुआ है इसलिए रोजगार के अवसरों को खोला जाये तथा रोजगार के अवसरों का लाभ सभी को समान रूप से प्राप्त हो। इस गाइडलाइन पर कार्य किया जाय।
विधायक ने वन ग्रामों की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में आ रही समस्याओं के निदान के लिए शासन स्तर पर कमेटी गठित करने का आग्रह किया ताकि कमेटी के सुझावों से पूरे प्रदेश के वन ग्रामों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें। विधायक ने रोडवेज बस अड्डे के लिए और अतिरिक्त भूमि की पोर्ट स्टेशन की मांग पर बताया कि वन भूमि चयनित कर ली गई है। लैंड स्थानान्तरण की कार्यवाही विद्यमान है।
इसके अतिरिक्त विधायक ने उत्तराखंड के खाद्य मंत्री से अनुरोध किया बीपीएल कार्डधारकों को अंत्योदय कार्डधारक की श्रेणी में चयनित किया जाये ताकि गरीब, असहाय, निराश्रित व दिव्यांग को बीपीएल श्रेणी के लाभ व खाद्यान योजना का लाभ पूर्व की भांति प्राप्त हो सके। जल मिशन के तहत ढिकुली, पीरूमदारा, छोई, चोरपानी, गोजानी की जल परियोजना का द्वितीय फेस के कार्य को त्वरित करने व रामनगर जल संस्थान में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए कनिष्ठ अभियंता टेक्निकल की नियुक्ति करने हेतु पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल से अनुरोध किया।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि रामनगर विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। शीघ्र ही उत्तराखंड के पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज इसका शिलान्यास करेंगे।
इस दौरान विधायक के साथ रामनगर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, विधानसभा मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता जगमोहन सिंह बिष्ट, मदन जोशी, आशीष ठाकुर तथा अरुण कुमार उपस्थित रहे।