रामनगर : लापरवाही बनी मौत का कारण, ढेला नदी में बही अर्टिगा, 9 की मौत

0
1631

रामनगर (महानाद) : सुबह-सुबह रामनगर की ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार के बह जाने से 9 लोगों की जान चली गई। जबकि एक युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते ढेला नदी उफान पर थी। पंजाब के पटिलाया से आए 3 युवक व 7 स्थानीय युवतियां ढेला गांव के एक रिसार्ट में रुके थे। सुबह के 5 बजे वे रिसोर्ट से वापिस रामनगर को लौट रहे थे। चालक ने बिना बहाव की चिंता किये तेजी से कार को नदी में घुसा दिया। लेकिन तेज बहाव के कारण उस पर नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार नदी में बह गई। चश्मदीदों ने बताया कि कार कि रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उनक द्वारा रोकने के इशारे को नहीं देख पाया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, फायर और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन तब तक कार में सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन एक युवती नाजिमा निवासी कार्बेट नगर को सुरक्षित बचा लिया गया।

वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित तमाम लोगों ने दुख व्यक्त किया है।