दो दुकानों से चोरी करने वाला चोर चढ़ा रामनगर पुलिस के हत्थे

0
277

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने दो दुकानों में चोरी करने वाले चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि गिरीश चन्द्र पुत्र गोविन्द बल्लभ निवासी कोटद्वार रोड, रामनगर ने दिनांक 10.07.2023 की रात्रि को जसपुरिया लाईन स्थित अपने चाय के ठेले की चादर काटकर अज्ञात चोर द्वारा गैस चुल्हा व दुकान का अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं दिनेश कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी केएस इलैक्ट्रनिक्स, नई लाईन, बैण्ड वाली गली, रामनगर ने दिनांक 10.07.2023 की रात्रि को अपनी दुकान के काउन्टर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा इलैक्ट्रानिक्स का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करवाया था।

उक्त दोनों घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ कर दी गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों घटनाओं का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए इमरान पुत्र वकीम निवासी नागा बाबा रोड, नियर नगर पालिका खोड़, रामनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दोनों घटनाओं में चुराया गया समस्त सामान बरामद किया गया।

पुलिस टीम में एसआई रेनू , हे.कां. हेमन्त सिंह, कां. विजेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here