सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोर्ट से जारी एनबीडब्लू की शत-प्रतिशत तामील हेतु एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र से वारण्टी
1. वरुण सागर पुत्र स्व. प्रेम शंकर निवासी दुर्गा मन्दिर के पास, भवानीगंज, रामनगर जिला नैनीताल। धारा 60 आबकारी अधि.।
2. चिराग आर्या पुत्र स्व. जगदीश आर्या निवासी बम्बाघेर, मोतीमहल, रामनगर, जिला नैनीताल। धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट
3. सूरज रौतेला पुत्र जयपाल रौतेला निवासी ख्वाजपुर, पीरुमदारा, रामनगर, नैनीताल। धारा 354 (डी) व 11/12 पोक्सो एक्ट
4. गोविन्द पुत्र प्रेम राम निवासी गूलर घट्टी, नई बस्ती, रामनगर। धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस टीम में एसआई तारा सिंह राणा, भुवन चन्द्र जोशी, एएसआई नन्दन सिंह नेगी, कां. संजय कुमार, महबूब आलम तथा शुभम शर्मा आदि शामिल थे।