रामनगर पुलिस ने किया 20 लाख की चोरी का खुलासा

0
376

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने 20 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 10.09.22 को ऊंटपड़ाव निवासी रेहान अहमद ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 8/9.09.2022 की रात्रि को उनके घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के गहने, रुपये आदि चोरी कर लिये हैं। सीओ रामनगर एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में उक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई तारा सिंह राणा को सौंप कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित की गई पुलिस टीम पतारसी सुरागरसी करती हुई तथा सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच करती हुई जैसे ही चोरपानी तिराहे पर पहंुची तो मुखबिर ने बताया कि जिस व्यक्ति ने दिनांक 08.09.2022 की रात ऊंटपड़ाव में चोरी की है वह माउंट सनाई स्कूल से आगे लूटाबड़ जाने वाली सड़क किनारे खड़ा है तथा उसके पास कुछ सामान भी है तथा वह कहीं जाने की तैयारी में है।

उक्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम रेहान अहमद को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति जिसने अपने कन्धे पर 01 काले रंग का बैग लटका रखा था, खड़ा दिखायी दिया। उक्त व्यक्ति को तत्काल मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम निसार उर्फ निशू पुत्र शफीक निवासी ऊंट पड़ाव, खताड़ी, रामनगर जिला नैनीताल बताया तथा तलाशी में कंधे पर लटके काले रंग के बैग से चार अदद कंगन पीली धातु, 1 गले की चैन पीली धातु , 7 अदद कान के टॉप्स पीली धातु, 1 जोड़ी झुमके पीली धातु, 7 अदद अंगूठियां पीली धातु, 5अदद नोज रिंग पीली धातु , 1 ब्रेसलेट सफेद धातु, 2 अदद पाजेब सफेद धातु , 04 अदद अंगूठियां सफेद धातु, 1 छोटी पाजेब सफेद धातु, तीन लेपटॉप, 2 घड़ी, 3 मोबाईल टच स्कीन तथा 3 मोबाईल की पैड, 3 तांबे के गिलास, 1 पीतल का मग्गा, 1 तांबे का कटोरा, 1 अदद 4जी वायरलैस राउटर, 1 अदद काले रंग का स्कूल बैग, 4000 रुपये नगद बरामद हुए, जिन्हें देखकर रेहान ने उक्त सामान का अपना होना तस्दीक किया। जिसके बाद अभियुक्त निसार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 380/457/427 के तहत मामला पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रुपये ईनाम की घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा, एसआई तारा सिंह राणा , हेड कां. अन्जू जेठी, कां. गगन भण्डारी, संजय सिंह तथा मौ. राशिद आदि शामिल थे।