सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : मालधन क्षेत्र निवासी एक युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर लगातार 3 साल तक अवैध संबंध बनाने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज र जांच शुरु कर दी है।
मालधन क्षेत्र निवासी एक युववती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग तीन साल पहले उसके गांव के एक व्यक्ति ने उसकी मुलाकात मुरादाबाद निवासी जैकी सागर से मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर करायी थी। उसी व्यक्ति ने जैकी सागर को युवती का नंबर दे दिया। जिससे जैकी मुझे कॉल कर बात करने लगा। प्रार्थिनी ने जैकी को फोन करने को मना किया परन्तु जैकी मुझे कॉल करता रहा।
युवती ने बताया कि जैकी ने मुझसे शादी करने की बातों के झांसे में लेकर चण्डीगढ से आते समय मुरादाबाद में रुका लिया और रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ले गया तथा जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसके बाद जैकी मुझसे लगातार फोन पर बात करता रहा तथा कई जगह घूमने के बहाने मुझे ले जाकर लगातार शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता रहा। जैकी ने मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय चोरी से कई फोटो भी खीचे हैं जिनको जैकी कहता है कि मेरी बात नही मानेगी तो मै तेरी सारी फोटो वायरल कर दूँगा।
युवती ने बताया कि जैकी ने मुझे रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर अपने बडे भाई जैनू सागर से भी मिलवाया। जैनू ने भी मुझसे शादी का पूर्णतया आश्वासन दिया था तथा देवभूमि अस्पताल काशीपुर में नए वर्ष 2022 में जैकी का दोस्त, चाचा सहित पांच लोग मुझसे मिलने आये थे। उसके बाद जैकी डेढ़ साल से मुझसे मिलने काशीपुर आता रहा। प्रार्थिनी ने जब जैकी से शादी करने को बोला तो जैकी ने कहा कि मैं तुझसे शादी तब करूंगा जब तू मुझे दहेज में कार, सोना व नकद रुपये देगी। प्रार्थिनी ने जैकी से कहा कि तुझे तो पहले से ही पता था कि हम सिर्फ सामान्य शादी कर सकते है अब तुम दहेज क्यो मांग रहे हो।
युवती ने बताया कि दिनांक 22.02.2022 को जैकी ने बताया कि मेरा रिश्ता तो कहीं और हो गया है, तू मेरे लिए सिफ टाईमपास थी। तूने कहीं अपना मुंह खोला तो तेरे सारे वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर तुझे बदनाम कर दूँगा। साथ ही गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए कह रहा हैं कि तुझे कहीं भी जान से मार दूंगा।
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि एक युवती द्वारा मुरादाबाद निवासी जैकी सागर के विरुद्ध उससे शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।