रामनगर : श्वेता मासीवाल की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने दिये कार्रवाई के निर्देश

0
724

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भारत निर्वाचन आयोग के दखल के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम नैनीताल को निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता माशीवाल की शिकायत पर 21 फरवरी को राज्य निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अब उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल को इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में श्वेता मासीवाल ने बताया था कि विगत 13 फरवरी की रात्रि मतदान से ठीक एक दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल द्वारा सीओ रामनगर और कोतवाल रामनगर पर आधी रात में उनके घर पहुंच कर उनके और उनके समर्थकों के साथ अभद्रता करने तथा धमकाने तथा उनके समर्थकों पर दर्ज झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी।

श्वेता मासीवाल ने एसएसपी नैनीताल को भी शिकायत कर बताया था कि रामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली के कारण रामनगर में नशे के सौदागर हावी हैं और क्षेत्र में हर तरह के नशे का प्रभाव बढ़ रहा है और रामनगर पुलिस नशे पर प्रभावी नियंत्रण में पूरी तरह फेल है। जिसके बाद एसएसपी ने उनके विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर की निष्पक्ष जांच के लिए मामले की विवेचना तत्काल प्रभाव से एसपी क्राइम हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र के पास हल्द्वानी स्थानांतरित कर दी थी।

अब भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी नैनीताल को निर्दलीय प्रत्याशी की इस शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here