रामनगर : टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने वाले 3 हत्यारोपी गिरफ्तार

0
518

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने देहरादून निवासी टैक्सी ड्राइवर सलीम अहमद की हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 28 जून 21 को पीरुमदारा के हिम्मतपुर ब्लाक चैराहे के पास पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था। उक्त व्यक्ति की हत्या गला दबाकर की गयी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किये लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उस व्यक्ति के शव के पास से कोई पहचान पत्र आदि बरामद नहीं हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की तो मृतक की शर्ट के कालर पर स्टार डिजाइनर का टैग लगा हुआ था। जिसके बाद आस-पास के राज्यों, जिलों व थानों में मृतक की फोटो व शर्ट के कालर से बरामद टैग के सम्बन्ध में सूचनाएं प्रेषित की गयीं। जब गूगल पर स्टार डिजाइनर सर्च किया गया तो उक्त फर्म बरेली, मुरादाबाद तथा देहरादून के धर्मपुर में होना प्रकाश में आया।

जिसके बाद मृतक का फोटो व स्टार डिजाइनर का टैग थाना नेहरु कालोनी, देहरादून को भेजा गया। जिस पर पता चला कि उक्त हुलिये का व्यक्ति 27 जून 2021 को टैक्सी लेकर नैनीताल गया था और वापिस अपने घर नहीं लौटा था। जिसके बाद मृतक के पुत्र उमैर राही निवासी रिस्पना नगर, देहरादून ने उक्त मृतक की शिनाख्त अपने पिता सलीम अहमद पुत्र लतीफ अहमद के रूप में की और कोतवाली रामनगर में अपने पिता की हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा एफआईआर सं. 401/21 धारा 302/392/201 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज करवाया।

मृतक के पुत्र उमैर ने बताया कि उसके पिता सलीम अहमद टैक्सी चलाने का कार्य करते थे तथा आॅन लाईन बुकिंग पर टैक्सी लेकर जाते थे। 27 जून को देवभूमि कैब के संचालक अरशद खान के पास जस्टडायल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नैनीताल जाने के लिए तीन दिन की बुकिंग करवाई जिस पर अरशद खान ने उसके पिता सलीम अहमद को बुकिंग दे दी। जिस पर उसी दिन 6.30 बजे उसके पिता अपनी टैक्सी कार होण्डा सिटी नं. यूके 07बीई 7799 लेकर बुकिंग के लिए निकल गये जिसके बाद रात्रि को 2.30 बजे उसके पिताजी का फोन बन्द हो गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मृतक के पुत्र की जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिस नंबर से टैक्सी बुक की गई थी उसकी जानकारी निकलवाई गई तो वह नंबर चांद उर्फ परमजीत पुत्र सनसपाल निवासी संतनगर, नुमाईश कैम्प, जनता रोड, सहारनपुर का पाया गया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विगत 25 जून को रात्रि 8 बजे मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए मुखबिरों को लगाया गया। जिस पर एक मुखबिर ने बताया कि नैनीताल में हत्या कर जो कार लूटी है वह घटना सहारनपुर निवासी तंजिल अली व पौंटा साहिब निवासी पप्पी ने की है।

इसके बाद पुलिस द्वारा उन दोनों की तलाश सहारनपुर, पोन्टा साहिब व देहरादून आदि स्थानों पर की गई लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई। इसके बाद जसपुर के एक मुखबिर ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर कार लूटकर ले जाने वाले बदमाश आज उसी कार को बेचने मुरादाबाद/बरेली को जाने वाले हैं, जो मुरादाबाद की ओर जायेगें। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम लगाकर भूतपुरी ठाकुरद्वारा तिराहे पर संदिग्ध होण्डा सिटी कार की तलाश हेतु चैकिंग करवाई गई। तभी भूतपुरी की ओर से एक कार आती दिखाई दी। जिसकी ओर मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही वह कार है। कार के नजदीक आने पर पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की होन्डा सिटी कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक कार को एकदम पीछे को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने कार को घेरकर तीनों अभियुक्तगणों तन्जील अली (24 वर्ष पुत्र वाजिद अली निवासी समादार, विजय टाकिज, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर, परमिन्दर सिंह उर्फ पप्पी (21 वर्ष) पुत्र स्व. रणदीप सिंह उर्फ काका निवासी सूर्या कालोनी, वार्ड नं 6, पोन्टा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश तथा अजय कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार (22 वर्ष) निवासी हौजखेड़ी, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटी गयी होण्डा सिटी कार, मृतक का मोबाइल व आधार कार्ड बरामद कर लिया गया।

पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि उक्त तीनों ने मिलकर कार लूटने की योजना बनायी थी तथा तय किया था कि कार बेचकर तीनो आपस मे पैसे मिलकर बांट लेंगे। सिके बाद उन्होंने टैक्सी बुक की और 27 जून को तन्जील व परमिन्दर गाडी व मृतक ड्राइवर सलीम अहमद के साथ देहरादून से नैनीताल के लिये चल दिये। इसके बाद तन्जील व परमिन्दर ने नैनीताल जाते हुए रास्ते में तन्जील के गमछे से मिलकर ड्राइवर सलीम को गला घोटकर मार दिया तथा कार लेकर आ गये। अजय को इन्होंने ड्राइवर को मारने की बात नहीं बतायी तथा कार लूटकर आते समय रास्ते मे दोनों ने ड्राइवर सलीम की डैड बॉडी को रामनगर के पास एक पुलिया के नीचे फेंक दिया था। चूंकि नैनीताल जाते समय कालाढूंगी के पास पुलिस ने इनका आधार कार्ड चैक कर लिया था तथा जब ये डैड बॉडी को ठिकाने लगाकर जा रहे थे तो वन विभाग बैरियर पर भी पुलिस को इन्होंने अपना नाम पता पता दिया था। इसलिये पकड़े जाने के डर से इन्होंने लूटी हुई कार को अफजलगढ़ बाईपास के पास खड़ा कर दिया और वहां से चले गये। 2 जुलाई को ये तीनों इसी कार को लेकर मुरादाबाद कटवाने जा रहे थे कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में कोतवाल रामनगर अबुल कलाम, एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई भगवान महर, दिलीप कुमार, हेड कां. दीपक अरोरा, नन्दन सिंह, कां. जितेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र चौहान, नीरज पाल, संदीप मलिक, गिरीश व किशन चन्द्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here