सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से रामनगर में कोसी बैराज स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक के मार्गदर्शन में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा तथा संचालन प्रदेश महामंत्री उधम सिंह राठौड़ ने किया।
इस दौरान पर्वतीय पत्रकार महासंघ की रामनगर इकाई का गठन करते हुए सर्व सहमति से सलीम अहमद साहिल को अध्यक्ष, डूंगर सिंह कवाल को महामंत्री, सलीम अहमद को सचिव, सुबत्र विश्वाश को उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सैनी को संगठन मंत्री, अंकित गर्ग को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को वहां मौजूद अनिल अग्रवाल खुलासा, उधम सिंह राठौड़, रोशनी पांडे सहित समस्त पत्रकारों ने शुभकामनाएं तथा बधाइयां दीं तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को आगे बढ़ने का काम करेंगे, पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, संगठन हर पत्रकार की आवाज बनेगा।