रामनगर (महानाद): ट्रान्सपोर्ट नगर में एक दुकानदार ने कार हटाने के लिए कहा तो कार चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार और उसके कर्मचारी की पिटाई कर दी।
भरतपुरी, रामनगर निवासी कुलदीप रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित अपनी दुकान सं. 4 में बैठा था, तभी दुकान के सामने 3 युवकों ने अपनी कार खड़ी कर दी, जिस वजह से जाम लग गया। जब उसने उन युवकों से गाड़ी हटाने को कहा तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी तथा थोड़ी देर बाद आकाश कश्यप, राकेश चौधरी निवासी बम्बाघेर, राजू सैनी निवासी कैनाल कालोनी व अन्य 06-07 युवक फिर से दुकान पर लाठी डन्डे व धारदार हथियार लेकर आ गये और दुकान पर काम करने वाले युवक करन पुत्र नारायन राम व उसके पिता कृपाल सिंह रावत पर जानलेवा हमला शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से अपनी स्विफ्ट कार मौके पर छोड़कर भाग गए। उक्त लोगों के हमले में दुकान परकाम करने वाले करन को काफी गहरी चोट आयी जिस कारण उसको हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया।
कुलदीप रावत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आकाश कश्यप, राकेश चौधरी तथा राजू सैनी के खिलाफ धारा 147, 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई मनोज सिंह के सुपुर्द की है।