spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

रामपुर : टीचर ने मारे प्रिंसिपल के जूते, पैर पकड़कर मंगवाई माफी

रामपुर (महानाद) : स्वार विकासखंड के पसियापुरा गांव में टीचर (Teacher) के 5 मिनट देर से आने से गुस्साए प्रिंसिपल (Principal)  ने महिला टीचर के साथ हाथापाई कर दो थप्पड़ मार दिये। जिसके बाद हुई पंचायत में टीचर ने प्रिंसिपल के दो जूते मारे और पैर छूकर माफी मंगवाई। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

बता दें कि स्वार क्षेत्र के पसियापुरा गांव के सरकारी स्कूल में परीक्षायें (Exam) चल रही हैं। सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो एक महिला टीचरस्कूल नहीं पहुंची थी। स्कूल समय के महज पांच मिनट बाद जब टीचर स्कूल आईं तो प्रिंसिपल भड़क गए। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। और प्रिंसिपल ने टीचर के दो थप्पड़ मार दिये। जिस पर दोनों में हाथापाई हो गई। स्कूल में प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच लड़ाई होता देख छात्रों में अफरातफरी मच गई।

प्रिंसिपल और टीचर के बीच हुई लड़ाई का यह मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया। स्वार क्षेत्र के कई टीचर समझौता कराने स्कूल पहुंच गए। जिसके बाद स्कूल में पंचायत की गई। पंचायत में टीचरों, ग्राम प्रधान और गांववालों ने हिस्सा लिया। पंचायत के बाद समझौते में तय हुआ कि प्रिंसिपल संजय भरी पंचायत में टीचर गीता के पैर पकड़कर माफी मांगेंगे। पंचायत के आदेश को पूरा करते हुए आरोपी प्रिंसिपल ने टीचर के पैर पकड़कर माफी मांगी। इसी बीच टीचर ने खुद को पड़े थप्पड़ों का जवाब में प्रिंसिपल के जूता मार दिया। हंगामे के चलते गांव में दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की, लेकिन समझौता होने की बात कहकर पुलिस को लौटा दिया गया।

वहीं, हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि मामले में समझौता करा दिया गया है। पुलिस को किसी प्रकार का कोई शिकायत्री पत्र नहीं दिया गया है।

वहीं, पसियापुरा के ग्राम प्रधान ताहिर अली ने कहा कि सोमवार को स्कूल में हुई घटना निंदनीय है। प्रिंसिपल को भी महिला के साथ हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी। समझौते में भी जो हुआ वह भी सरासर गलत था। ऐसी घटनाओं से छात्रों के मन पर गलत असर पड़ता है। बहरहाल प्रिंसिपल अऔर टीचर के बीच समझौता करा दिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles