28 साल बाद काशीपुर से गिरफ्तार हुआ रेप का आरोपी, चला रहा था टेम्पो

0
1340
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

नई दिल्ली/काशीपुर (महानाद) : दिल्ली पुलिस ने एक युवती का अपहरण कर उसका रेप करने के आरोपी को 28 साल बाद काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि शाहदरा के जगजीवन नगर निवासी महिला ने 24 जनवरी 1994 को अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी बेटी के मानसरोवर पार्क स्थित स्कूल जाते समय कबीर नगर निवासी नरेश, लोनी निवासी जयपाल, जय सिंह और शाहदरा के प्रेम ने उसके अपहरण की घटना को अंजाम दिया है। जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नरेश, जयपाल और जय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सत्यसुंदरम ने बताया कि चौथा आरोपी प्रेम तब पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। 6 अप्रैल 1994 को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। शाहदरा जिले के भगोड़ों को पकड़ने के लिए बनी पुलिस टीम में शामिल एएसआई राजेश्वर और हवलदार रिंकू ने वान्टेड आरोपी प्रेम को काशीपुर के एक गांव से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी प्रेम ने बताया कि उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना नाम प्रकाश चंद रख लिया था और अपना गांव छोड़ काशीपुर से दूर खेतों के बीच के एक गांव में रहने लगा था। यहां वह ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा था। प्रेम ने बताया कि यहां उसने शादी कर ली और उसके बच्चे भी हैं।