काशीपुर : प्लाॅट दिखाने के बहाने किया बलात्कार, पहुंचा जेल

0
1427

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्लाॅट दिखाने के बहाने युवती के साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दिनांक 19 जनवरी 2023 को एक युवती ने थाना कुण्डा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर में किराये के मकान में रहती है तथा अपना मकान बनाने के लिये प्लॉट तलाश कर रही थी। उसके मोबाईल पर अली रजा पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर का फोन आया तथा अली रजा द्वारा पीड़िता से प्लॉट खरीदने व बेचने के अपने कार्य के बारे में बताया गया तथा एक अच्छा प्लॉट दिला सकने की बात कही गयी।

दिनांक 19 जनवरी 2023 को समय 03.00 बजे अली रजा ने प्लॉट दिखाने व सौदा कराने के लिये युवती को ग्राम बसई, थाना कुण्डा बुलाया और इस्लामनगर स्थित मकान दिखाने के बहाने बन्द पड़े मकान में अन्दर वाले कमरे में पीड़िता को ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुये जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। अली रजा द्वारा पीड़िता को धमकी दी गयी कि तूने किसी को बताया तो तुझे जान से मार दूंगा।

उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना कुंडा पर धारा-376/506 आईपीसी के तहत अली रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूमिका पाण्डेय के सुपुर्द की गयी तथा एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा तत्काल नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कुण्डा दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। काफी खोज-बीन करने व सीसीटीवी का अवलोकन करने के पश्चात अभियुक्त अली रजा को आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को 12 घण्टे के अन्दर हरियावाला चैक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है।