आरसीबी ने चेज किया इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, ऋषा घोष ने छुड़ाए गुजरात जायंट्स के पसीने

0
24

आरसीबी की टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले ही मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। आरसीबी की टीम ने इस मैच में रिकॉर्ड 202 रन चेज कर लिए। ये महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे, जिसको आरसीबी की टीम ने सिर्फ 18.3 ओवर्स में ही चेज कर लिया। आरसीबी के लिए इस मैच की हीरो ऋषा घोष रहीं।

इससे पहले कप्तान एशले गार्डनर और बेथ मूनी के अर्धशतकों की मदद से गुजरात जाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन बनाए। स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मांधना ने लपका। मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए जबकि गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और 8 छक्के शामिल थे।

जीत के लिए 202 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद वाट-हॉग भी जल्दी आउट हो गई लेकिन उसके बाद राघवी बिष्ट और एलिस पेरी ने टीम को 100 रनों तक पहुंचाया राघवी 25 रन बनाकर आउट हुई, एलिस पेरी ने 57 रनों की पारी खेली। आखिर में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 27 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया। इस बीच कनिका आहूजा ने 13 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस तरह RCB ने अपने 3 बल्लेबाजों के दम पर WPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज करके इतिहास रच दिया। रिचा को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here