सहायक अध्यापक एलटी भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी, पढ़ें…

0
86

युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि आयोग ने भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी और चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 08-08-2021 (रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (प्रथम पाली) एवं दोपहर 2.00 से 4.00 बजे तक (द्वितीय पाली) आयोजित की गई थी। आयोग ने अब चयनित अभ्यर्थियों की अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की है। अभ्यार्थि आयोग की वेबसाइट पर देख सकते है।

जारी आदेश में लिखा है कि विषयों के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि व समय की जानकारी शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here