फोरमैन अनुदेशक के पदों पर निकली भर्ती , ऐसे करें आवेदन…

0
92

युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में फोरमैन अनुदेशक के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी इसके लिए 10 नवंबर तक https://ukpsc.net.in/ आवेदन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि  कार्यदेशक / सर्वेयर शिशिक्षु (फोरमैन अनुदेशक) के रिक्त 37 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। ऑनलाईन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर, 2823 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) है। आईटीआई में फोरमैन अनुदेशकों के 31 पदों (जनरल-21, एससी-7, एसटी-1, ओबीसी-5, ईडब्ल्यूएस-3) पर भर्ती की जाएगी।

आवेदकों को 12वीं पास के साथ ही सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, रेफरीजरेशन व एयर कंडीशनर या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।  उन्हें किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान या संस्थान में कम से कम 10 साल अध्यापन का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच हो।

हरिद्वार व हल्द्वानी में इसकी परीक्षा होगी। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी, एसटी को 82.30 और दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा। भर्ती के लिए संबंधित विषय में 200 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 200 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे।

नोटः इच्छुक / पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का अवलोकन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करते समय उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु अभ्यर्थी ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here