प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी, ऐसे करें आवेदन, पढ़ें डिटेल्स…

0
267

UKPSC Update: युवाओं के लिए काम की खबर है। लोक सेवा आयोग द्वारा कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। ये भर्ती प्रयोगशाला सहायक पदों पर की जा रही है। इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए 18 जुलाई तक आयोग की https://psc.uk.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। 18 जुलाई में एक दिन बाकी है। ऐसे में अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन कर लीजिए वरना ये मौका छूट सकता है।  आइए जानते है भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स..

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती  प्रयोगशाला सहायक के कुल 11 पदों के लिए निकाली गई है। इसमें (जनरल-छह, एससी-दो, ओबीसी-दो, ईडब्ल्यूएस-एक) का एक पद है। जिसमें संशोधन हो सकता है। परीक्षा के लिए सभी जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे।

शैक्षिणिक योग्यता और आयु सीमा

भर्ती के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विवि से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी या फोरेंसिक साइंस में से किसी एक में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी पास होना जरूरी है। आवेदकों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए दो घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा होगी, जिसमें 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 25 और विषय परक जानकारी के 75 सवाल शामिल हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पांच दिन के बाद आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए विंडो खोली जाएगी, जो 10 दिन तक खुली रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here