अपर निजी सचिव के 300 पदों सहित इन पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें अपडेट…

0
351

युवाओं के लिए काम की खबर है। युवा अधिकारी बनने की तैयारी में जुट जाएं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव एवं समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आयोग सितंबर और अक्तूबर में दोनों भर्तियों के लिए विज्ञापन निकालने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव के 300 व समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के 181 पदों के लिए सितम्बर व अक्टूबर में भर्ती विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा विज्ञापित किसी पद पर आवेदन हेतु ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य है जिसे प्राप्त करने हेतु पद के विज्ञापन के पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर ओ०टी०आर०प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

बताया जा रहा है कि समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर कमोवेश सभी प्रतियोगी छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है जिसके कारण आवेदन करते समय वेबसाइट पर Server down / Heavy traffic आदि कठिनाईयां आ सकती हैं। उक्त कठिनाईयों के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उक्त दोनों पदों के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० प्रक्रिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे विज्ञापन जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।

बताया जा रहा है कि एपीएस भर्ती में देरी का एक बड़ा कारण इसकी नियमावली संशोधित नहीं होना है। समकक्ष अर्हता का विवाद चला आ रहा था लेकिन अब संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली-2023 में इस विवाद को दूर कर दिया गया है। समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए एपीएस के पद को नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र को जरूरी कर दिया गया है।  जानकारी है कि जल्द ही सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2023 के लिए भी विज्ञापन निकाले जाएंगे, हालांकि कृषि सेवा के 564 पदों के लिए पहले ही 2020 में भर्ती निकाली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here