उत्तराखंड की इस भर्ती को लेकर आयोग ने दिया बड़ा फरमान, ये काम करना हुआ जरूरी

0
1123

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में समूह-ग भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग की भर्तियों में ओबीसी प्रमाणपत्र को लेकर पैदा हो रहे असमंजस के बीच बड़ा फैसला लिया है। अब आवेदन की अंतिम तिथि तक ओबीसी सहित सभी सर्टिफिकेट पूरे होने जरूरी होंगे। यदि किसी के सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होंगे तो उनका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही थी। कई जिलों से आयोग ने स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया था। जिसके बाद आयोग ने बैठक कर तय किया कि ओबीसी, एससी, एसटी से लेकर तमाम सर्टिफिकेट, जिनका लाभ कोई उम्मीदवार ले रहा हो, वह आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरे होने चाहिए।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अगर कोई उम्मीदवार ओबीसी का लाभ ले रहा है तो आवेदन की अंतिम तिथि तक उसके पास ओबीसी सर्टिफिकेट होना चाहिए। सभी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर उसका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।  आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।