काशीपुर : घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी रहमान, फैजान और अमन गिरफ्तार

0
345

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में प्रकाश में आये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

बता दें कि विगत 6 जुलाई को करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंड़ों से हमला कर एक महिला व मासूम बच्ची सहित चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मौहल्ला कटारामालियान निवासी चन्द्र प्रकाश पुत्र कल्लूमल ने बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात्रि करीब 9.30 बजे जब वह घर पर था। करीब आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर में घुस आये तथा गाली-गलौच करने लगे। जब उसके द्वारा विरोध किया तो उक्त लोग कहने लगे की तेरा लड़का अभिषेक नेता बनता है आज तेरे परिवार को मजा चखाते हैं और उन पर लाठी-डंड़ों से हमला कर उसे, उसके पुत्र अभिषेक, पुत्री काजल व अनष्का को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान पड़ोसियों ने उन्हें बमुश्किल उनके चंगुल से बचाया। जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। परिचितों ने गंभीर रूप से घायल सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी पुत्री काजल की हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोग नामजद तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 147/148/452/323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आये 1. रहमान पुत्र असगर अली 2. फैजान पुत्र मौहम्मद हनीफ तथा 3. अमन पुत्र तकसीर निवासी मदर कॉलोनी, महेशपुरा को जसपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।