अवैध संबंधों की आग में ढह रहे रिश्ते, हत्यारी पत्नी अपने आशिक संग गिरफ्तार

0
669

हरिद्वार (महानाद) : अवैध संबबंधों की आग में पति-पत्नी के रिश्ते ढह रहे हैं। पुलिस ने एक हत्यारी पत्नी को उसके आशिक संग गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि विगत 18 मार्च 2025 को शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी सुखपाल की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुखपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तथा मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना पथरी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ एवं अन्य अहम सबूतों के आधार पर मुकदमा लिखने के 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक सुखपाल की पत्नी के रितिक से विवाहेत्तर संबंध थे और सुखपाल इन संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था। इस मुसीबत से पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

सुखपाल की हत्या का प्लान बनाकर यमुनानगर, हरियाणा में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या करने के बाद उसका शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर आपस में शादी करने का प्लान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here