spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

मुरादाबाद ब्रेकिंग : शहर के जाने-माने सीए की गोली मारकर हत्या

रोहित सक्सेना
मुरादाबाद (महानाद) : शहर के जाने-माने सीए श्वेताभ तिवारी की बुधवार की रात को उनके आफिस के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें दिल्ली रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि दिल्ली रोड पर बंसल कांप्लेक्स में श्वेताभ एंड एसोसिएट के नाम से श्वेताव तिवारी का आफिस है। बुधवार की रात्रि लगभग 9.45 बजे उन्हें जबड़े से सटाकर दो गोली मार दी गईं। अपेक्स हॉस्पिटल के डा. मगन मेहरोत्रा ने बताया कि रात्रि के लगभग 10 बजे सीए श्वेताभ तिवारी को लेकर कुछ लोग हॉस्पिटल लेकर आये थे लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी। गोली करीब से मारी गई है। उनके मुंह में खून भरा था। सिर में भी चोट लगी है।

रामगंगा विहार की साई एन्कलेव में रहने वाले श्वेताभ तिवारी के परिवार में उनकी पत्नी शालिनी और जुड़वां बेटे कार्तिक व सार्थक हैं। उनका परिवार दीनदारपुरा में रहता है। वरिष्ठ सीए श्वेताभ तिवारी ने वाजिदनगर में छोटा सा ऑफिस खोलकर काम शुरू किया था। पूर्व भाजपा पार्षद पूनम बंसल के परिवार के संजीव बंसल उनके साथ काम करते थे। संजीव बंसल का साथ छूटने के बाद उन्होंने अपना कार्यालय दिल्ली रोड पर खोल लिया था। यहां आने के बाद उन्होंने खूब तरक्की की और कई क्षेत्रों में काम किया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles