तमंचे की नोंक पर लाखों लूट कर फरार हुए इनामी लुटेरे गिरफ्तार

0
352

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : एक फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से तमंचे की नोंक पर लाखों रुपये लूटकर फरार हुए दो शातिर इनामी लुटेरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। लूट के तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। जबकि एक लुटेरा अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने द्वारा बताया गया कि विगत 15 फरवरी को केजीएफएस फाइनेंस कम्पनी का वेल्यू मैनेजर राहुल कुमार ग्राहकों से हर माह की किश्त के पैसे लगभग डेढ़ लाख रुपये इकट्ठा कर बाइक से धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में हजाराग्रान्ट व आसफनगर के बीच में अज्ञात बदमाशों द्वारा तंमचा दिखाकर उससे बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गयेे। राहुल की तहरीर के आधार पर हरिद्वार के थाना सिडकुल में लूट से सम्बन्धित धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लूट की उक्त घटना को 6 बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसमें से पुलिस ने तीन बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि तीन बदमाश अंकित, अरुण उर्फ राजा व नकुल लगातार फरार चल रहे थे, तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इस बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि उक्त बदमाश अलग-अलग क्षेत्रों में छिपे हुए हैं। जिस पर एसटीएफ द्वारा आरोपी अंकित कुमार को ग्राम कलालहटी, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर व अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों लुटेरे शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिन पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here