ऋषिकेश में 24 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जायेगा अद्वैत महोत्सव

0
822

आचार्य प्रशान्त फाउंडेशन द्वारा 20 करोड़ घरों में वेदांत उपनिषद की प्रति निःशुल्क उपलब्ध कराने की मुहिम

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : प्रशान्त अद्वैत फाउंडेशन द्वारा 24 फरवरी से 1 मार्च तक आध्यत्मिक शिविर ‘अद्वैत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व 23 फरवरी को डिवाइन रिसोर्ट में आचार्य प्रशान्त द्वारा लिखित पुस्तक ‘महाभारत’ का विमोचन किया जाएगा

संस्था के मीडिया प्रभारी प्रदीप फुटेला ने बताया कि हिंदू समाज को उनके वैदिक ग्रन्थों का ज्ञान हो सके, इसके लिए संस्था द्वारा ‘घर-घर उपनिषद’ नामक विशाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम के तहत 20 करोड़ घरों में वेदांत-उपनिषद की प्रति संस्था द्वारा निःशुल्क पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि आचार्य प्रशान्त फाउंडेशन 24 फरवरी से 1 मार्च तक ऋषिकेश में एक आध्यत्मिक शिविर ‘अद्वैत महोत्सव’ का आयोजन कर रही है। शिविर से पूर्व 23 फरवरी को होटल डिवाइन रिसोर्ट में आध्यात्मिक पुस्तक का विमोचन करवाया जाना प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here