हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, चोरी के सारे माल सहित रिजवान गिरफ्तार

0
240

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोर को शत प्रतिशत चोरी हुए मूर्तियों व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

भावेश जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 16.04.2025 की रात्रि में श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर, निकट कोतवाली परिसर के पास से अज्ञात चोर ने मन्दिर का दरवाजा तोड़कर श्री गणेश जी की मूर्ति, शिवलिंग व शिव परिवार, 3 बड़े दीपक, एक बड़ा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज, दो सिहासन पीतल के, एक बड़ी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल व 2 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में आज दिनाँक 17/04/2025 को धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया।

उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु एसपी सिटी हल्द्वानी को निर्देशित किया गया। एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी अवलोकन व अथक प्रयास से आज दिनांक 17.04.2025 को प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग के अन्दर से रिजवान (21 वर्ष) पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड नं. 14, जवाहरनगर, थाना वनभूलपुरा, हल्द्वानी को मय चोरी के समस्त माल सहित गिरफ्तार किया गया।

उक्त रिजवान एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं –

1- एफआईआर न0 232/17 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
2-एफआईआर न0 196/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालान थाना हल्द्वानी
3-एफआईआर न0 340/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम – चालानी थाना हल्द्वानी
4- एफआईआर न0 563/20 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
5- एफआईआर न0 304/21 धारा 401 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
6-एफआईआर न0 148/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
7-एफआईआर न0 356/22 धारा 379/411 भादवि – चालानी थाना हल्द्वानी
8- एफआईआर न0 104/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
9- एफआईआर न0 -498/23 धारा 401 भादवि द- चालानी थाना हल्द्वानी
10- एफआईआर न0 91/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट – चालानी थाना हल्द्वानी
11- एफआईआर न0 114/2025 धारा 305(ए) बीएनएस – चालानी थाना हल्द्वानी

पुलिस टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव एसआई अनिल कुमार, कां. अनिल गिरी तथा धीरेन्द्र सिंह अधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here